मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन और संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक हटाए गए, विधानसभा में उठा था भ्रष्टाचार का मुद्दा - रीवा एसजीएमएच अधीक्षक को पद से हटाया

रीवा में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन देवेश सारस्वत और संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अवतार सिंह को उनके पदों से हटा दिया गया है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने इन दोनों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद स्पीकर गिरीश गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी.

rewa sgmh superintendent remove from post
रीवा एसजीएमएच अधीक्षक को पद से हटाया

By

Published : Mar 21, 2023, 5:47 PM IST

रीवा।विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को मामला उठते ही रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन देवेश सारस्वत और संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अवतार सिंह पर गाज गिरी है. दरअसल, विधानसभा में 3 विधायकों ने इन दोनों अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने मंगलवार को मनोज इंदुरकर को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का नया डीन बनाया है. इसके अलावा डॉ. राहुल मिश्रा को संजय गांधी अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है.

स्पीकर ने विश्वास सारंग को पत्र लिखा था

लगे थे गंभीर आरोप:विधायक शरदेंदु तिवारी ने सारस्वत के खिलाफ कर्मचारियों के बिलों को रोकने का मुद्दा उठाया था. वहीं, मनगवां से भाजपा विधायक पंचूलाल प्रजापति ने भी उन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का आरोप लगाया था. एक अन्य विधायक ने भी इसी आशय के आरोप लगाए थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से कहा था कि इन दोनों अधिकारियों को पद से हटाया जाए. ऐसे आरोपों से राज्य सरकार की बदनामी हो रही है.

स्पीकर की नराजगी के बाद हटाए गए डीन

ये भी खबरें पढ़ें....

स्पीकर ने जताई थी नाराजगी:विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र भी लिखा था. इसमें गौतम ने कहा था कि सारस्वत और सिंह पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं इसलिए इन्हें पद से हटाया जाए. स्पीकर के इसी पत्र का संज्ञान लेते हुए सारंग ने मंगलवार को दोनों अधिकारियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए. इन दोनों की जगह मनोज इंदुरकर को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज का डीन और डॉ. राहुल मिश्रा को संजय गांधी अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details