रीवा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर के सफाई योद्धाओं का नगर पालिक निगम रीवा के वॉर्ड क्रमांक-29, 30, 31 में हजारी चौक से लेकर सुहाग स्टोर तक लोगों ने पुष्पवर्षा कर सम्मान किया.
कोरोना के सफाई योद्धाओं का वार्डवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया सम्मान - flower shower
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सफाई कर्मी काम कर रहे हैं. जिनकी मेहनत को देखते हुए आज रीवा के वॉर्ड वासियों ने फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया.
कोरोना के सफाई योद्धाओं का वॉर्डवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया सम्मान
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग छिड़ी है, देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में यह कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. मुख्य सड़कों के साथ गली मोहल्लों की सफाई, नाली-नालों की सफाई तथा कचरा का निपटान कर कीटनाशकों का छिड़काव करते हुए जगह-जगह सेनिटाइज करने का काम इन सफाई योद्धाओं द्वारा किया जा रहा है.