रीवा।शहर के संजय गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमित 2 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और सुरक्षा के खासा इंतजाम कर दिए गए हैं. रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाए गए कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीज इंदौर में कोरोना की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों की टीम पर हमला कर पथराव करने वाले आरोपी है, जिनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी, जिन्हें सतना जेल में शिफ्ट किया गया था.
सतना से रीवा लाए गए दोनों कोरोना संक्रमित कैदी, संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी - Stoners
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में डॉक्टरों की टीम पर हमला कर पत्थरबाजी करने वाले दो बंदियों को सतना के जिला जेल भेजा गया था, जहां से उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली है. जिसके बाद दोनों बंदियों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कैदियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रीवा की मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. दोनों बंदियों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है, साथ ही भारी सुरक्षा के बीच अब उनका इलाज चल रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. वहीं कोरोना के मरीज के रीवा पहुंचने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसका लोग विरोध भी कर रहे है. जिसके चलते कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानों में ताला जड़ दिया है. साथ ही राजनैतिक संगठनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. इस संदर्भ में बात करते हुए कलेक्टर ने बताया की गाइड लाइन के अनुसार दोनों कोरोना मरीजों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है. कुछ लोग इस बात का विरोध करने वाले है, ऐसी जानकारी मिली है. उनसे आग्रह है की इस तरह के समय में सभी साथ दे.