मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेगेटिव आने पर बेधड़क घूमता रहा सफाईकर्मी, शाम को मिली पॉजिटिव रिपोर्ट

रीवा मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सफाईकर्मी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शाम होते-होते पॉजिटिव प्राप्त हुई. इसके बाद से ही आस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. हालांकि अब इस लापरवाही को छुपाने की कोशिश की जा रही है.

corona positive cleaner reported negative
सफाईकर्मी की नेगेटिव रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : Aug 2, 2020, 9:10 PM IST

रीवा।जिले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, जिसमें एक सफाईकर्मी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर शाम को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके बाद से ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. हालांकि अब प्रशासन के द्वारा की गई लापरवाही को छिपाने की कोशिश की जा रही है.

प्रदेश भर में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस से निजात पाने को लेकर शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास करने में जुटा हुआ है, लेकिन प्रशासन द्वारा लापरवाही भी की जा रही है. जहां एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक सफाईकर्मी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी, लेकिन शाम होते ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

दरअसल, संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ एक सफाईकर्मी की कोरोना जांच की गई थी, जिसके बाद दो अगस्त यानि रविवार सुबह उसकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सफाईकर्मी अधिकांश लोगों के संपर्क में आ गया, लेकिन बाद में शाम आते-आते उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details