मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड सेंटर में घर जैसा माहौल, मरीजों के लिए मनोरंजन, योग, ज्ञान केंद्र का इंतजाम - रीवा न्यूज

रीवा में कोरोना संक्रमित मरीजों को घर जैसा महौल देने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं. कोविड सेंटर में मरीजों के लिए मनोरंजन, पुस्तकालय, योग केंद्र और ज्ञानार्जन केंद्र की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों में हताशा और निराशा का भाव विकसित न हो.

Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Sep 2, 2020, 10:38 AM IST

रीवा। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में डर का माहौल है. कई बार मरीज एकाकीपन, निराशा और हताशा के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में रीवा में कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर में खुश और प्रसन्न रखने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं, उन्हें घर जैसा माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही कोविड सेंटर में मरीजों के लिए मनोरंजन, पुस्तकालय, योग केंद्र और ज्ञानार्जन केंद्र की व्यवस्था की गई है.

रीवा में अब तक लगभग 700 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, इन मरीजों का इलाज जिले के अगल-अलग कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. रीवा शहर के चिरोहुला हनुमान मंदिर के पास बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. कोविड सेंटर में मरीजों का 14 दिन तक इलाज होता है, जो मरीज के लिए आसान नहीं होता क्योंकि मरीज कोविड केयर सेंटर में अपने परिजन से नहीं मिल सकते. ऐसी स्थिति में मरीज के भीतर हताशा और निराशा का भाव विकसित होने की आशंका बनी रहती है.

रीवा के कोविड केयर सेंटर में ऐसा इंतजाम किया गया है कि यहां पहुंचकर मरीज अपने आपको अकेला महसूस न करे. मरीजों के मनोरंजन की व्यवस्था के साथ ज्ञानार्जन के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं. साथ ही योग-व्यायाम भी कर सकते हैं. मरीजों के मनोरंजन के लिए कैरम, लूडो, शतरंज के अलावा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. इतना ही नहीं, मरीजों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी किया जाता है. कोविड सेंटर में साउंड सिस्टम लगाया गया है, जिसके जरिए मरीज अपने कमरे और बिस्तर पर रहते हुए ही सूचनाओं और ज्ञानवर्धन जानकारियों को हासिल कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details