रीवा। जिले के मऊगंज में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, नगर के वार्ड क्रमांक 04 में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है जिसको स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए रीवा भेज दिया है. वहीं कोरोना संक्रमित महिला के कारण नगर के वार्ड क्रमांक 04 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
रीवा: मऊगंज में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, वार्ड क्रमांक 4 कंटेनमेंट जोन घोषित - मऊगंज में कंटेनमेंट जोन
जिले के मऊगंज में भी मिला कोरोना संक्रमित मरीज, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नगर के वार्ड क्रमांक 04 कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्टाफ नर्स का बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया था. जो पिछले दिनों मऊगंज के वार्ड क्रमांक 04 स्थित अपने रिश्तेदार के यहां कई दिनों तक रुका हुआ था. हनुमना में स्टाफ नर्स के बेटे समेत नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण मऊगंज में भी उसके संबंधियों के सैंपल लिये गए थे, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके कारण मऊगंज के वार्ड क्रमांक 04 की एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद उसे सील कर दिया गया है.