मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: 10 दिनों के लिए जिले में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू - District Collectorate Office

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज रीवा में भी कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है.

Disaster management meeting
आपदा प्रबंधन की बैठक

By

Published : Apr 15, 2021, 7:01 AM IST

रीवा।जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. बंद के दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी संस्थान पूर्ण रूप से बंद रहेगी.

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम

तीन दिनों में कोरोना का आंकड़ा 500 के पार

इस दौरान रीवा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए छूट दी गई है. 1 सप्ताह से लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. तीन दिनों में कोरोना का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है, जिसके कारण बुधवार को जिला क्राइसिस समिति के द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि समूचे रीवा जिले में 10 दिनों तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा.

कलेक्टर कार्यालय

जिले में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू

जिले में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा में पुष्प अर्पण किया. इसके बाद उन्होंने बैठक में रीवा में कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया.

कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़, कई जगहों पर लगा जाम

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा सहित अन्य विधायकों के अलावा आला अधिकारी और व्यपारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details