मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू भवन से भस्मी कलश चोरी होने की शिकायत के बाद कांग्रेस भाजपा आमने-सामने, देखें खबर - बिछिया थाने

रीवा में गांधी जी के भस्मी कलश के गुम हो जाने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

गांधी जी के भस्मी कलश को लेकर विवाद

By

Published : Oct 4, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 3:39 PM IST

रीवा। शहर के लक्ष्मण बाग स्थित बापू भवन का भस्मी कलश भवन से चोरी हो जाना और गांधी की फोटो के नीचे आपत्तिजनक शब्द अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसकी शिकायत बिछिया थाने में की थी ,जिसके बाद पुलिस के द्वारा इसकी जांच जारी है. वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं.

गांधी जी के भस्मी कलश को लेकर विवाद
गौरतलब है कि लक्ष्मण बाग स्थित बापू भवन जहां ऐसा बताया जाता है कि 1948 में महात्मा गांधी की अस्थियां लोगों के दर्शन के लिए रखी गई थी. उसके बाद वर्ष 1970 में महात्मा गांधी की जयंती समारोह के रूप में भवन निर्माण कराकर भस्मी कलश लाकर रखा गया था. ऐसा वहां पर दीवार में लगे पत्थरों पर लिखा भी हुआ है.


लेकिन ईटीवी भारत ने जब उस जगह का जायजा लिया तो वर्तमान में इस भवन में एसएस पुलिस भोपाल की 25 वीं बटालियन की टीम पिछले 1 साल से रह रही है उनके अनुसार पिछले 1 साल में उन्होंने किसी प्रकार का कलश उस भवन में नहीं देखा.
वहीं लक्ष्मण बाग सेवा समिति और वहां के पुजारी ने बताया कि यहां पर कभी महात्मा गांधी की अस्थियां लोगों के दर्शन के लिए लाई गई थी. इसके बाद अस्थियां को इलाहाबाद में प्रवाहित कर दी गई. उनके अनुसार यहां पर पिछले 20 वर्षों में उन्होंने कभी किसी प्रकार का कलश नहीं देखा है साथ ही महात्मा गांधी की फोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उन्होंने कहा कि फोटो यहीं रखा हुआ था लेकिन इस तरह का कार्य किसने किया है इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है.
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू का कहना है कि गांधी जी की फोटो के नीचे लिखे आपत्तिजनक शब्द और भस्मी कलश उसी स्थान से गुम जाने की जांच को लेकर बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है उनके अनुसार महात्मा गांधी के शताब्दी समारोह के रूप में 1970 में इस भवन में भस्मी कलश लाकर रखा गया था तब से वह कलश उस स्थान पर यथावत रखा जाता रहा है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला से का कहना है कि अस्थि कलश कोई रखने की चीज नहीं है उसे प्रवाहित किया जाता है. महात्मा गांधी की फोटो में आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने को लेकर कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

Last Updated : Oct 4, 2019, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details