मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू की प्रतिमा पर छिड़ा विवाद, छात्रों ने लगाया गलत मूर्ति लगाने का आरोप

रीवा के मॉडल साइंस कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया, छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगया की, जो मूर्ति लगाई गई है वह वास्तन में गांधी की है ही नहीं, बल्की हॉलीवुड अभिनेता बेन किंग्सले की है.

Controversy erupted after unveiling Gandhi statue at Rewa Model Science College
बापू की प्रतिमा पर छिड़ा विवाद

By

Published : Jan 30, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 11:07 PM IST

रीवा।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश सरकार ने कॉलेजों गांधी की प्रतिमा अनावरण करने के आदेश दिए हैं, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी कॉलेजों में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है, लेकिन रीवा के मॉडल साइंस कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया, छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगया की, जो मूर्ति लगाई गई है, वो वास्तन में गांधी की नहीं, बल्की हॉलीवुड अभिनेता बेन किंग्सले की है.

बापू की प्रतिमा पर छिड़ा विवाद

प्रतिमा का अनावरण होने के साथ ही, कॉलेज के छात्र हंगामा करने लगे और महाविद्यालय प्रबंधन के ऊपर गांधीजी की गलत प्रतिमा लगाए जाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा छात्रों ने लिखे गए नामों में भी काफी त्रुटियां गिनाई.

छात्रों की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने भी लापरवाही को लेकर जांच के निर्देश जारी किए. बता दें कि पिछले दिनों रीवा के बापू भवन में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गलत टिप्पणी की गई थी, इसके बाद से सियासी पारा चढ़ गया था, उसके बाद प्रशासन की यह दूसरी लापरवाही सामने आई है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details