रीवा। जिले के आसपास कई जगहों पर अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है. जिसे लेकर खनिज संसधान विभान सख्त नजर आ रहा है. विभाग की परामर्शदात्री समिति की 7 सदस्यीय टीम शुक्रवार को तीन दिन के प्रवास पर रीवा पहुंची. पहले दिन इस टीम ने हनुमना-मऊगंज में भ्रमण किया. इस दौरान अवैध खनन में लगीं तीन पोकलेन और दो ब्लास्टिंग मशीन को जब्त किया गया.
अवैध खनन में लगी कई कंपनियां
पहले दिन समिति के सदस्य हनुमना क्षेत्र के हर्रई और सरदमन पहुंचे. यहां अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था. सदस्यों को जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि खदान में प्रताप मिनरल्स और महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी की मशीनें चल रहीं हैं. पास की खदान में तीन पोकलेन मशीनें और दो ब्लास्टिंग मशीनों को टीम ने जब्त कर केस तैयार किया है.