मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अवैध खनन का आरोप, साइट मैनेजर गिरफ्तार

गुढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. यहां सड़क निर्माण करवाने वाली धर्मपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर ने एक किसान की जमीन से कई टन उपजाऊ मिट्टी खुदवा डाली. किसान की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही जेसीबी मशीन को भी अपने कब्जे में लिया है.

Police on the spot
मौके पर पुलिस

By

Published : Feb 23, 2021, 5:11 PM IST

रीवा।गुढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है. सड़क निर्माण का काम कराने वाली धर्मपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर ने एक किसान की जमीन से कई टन उपजाऊ मिट्टी खुदवा डाली. किसान की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मौके पर खुदाई कर रही जेसीबी को भी जब्त कर लिया है.

कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उपजाऊ जमीन की खोदी मिट्टी

कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किसान की जमीन से खोदी मिट्टी

जानकारी के अनुसार, बेला गांव के निवासी कमलेश मिश्रा की जमीन में भैरव बाबा मार्ग का निर्माण करवा रही धर्मपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिना किसान की सहमति के ही मिट्टी की खुदाई करवा ली. बता दें कि करीब 8 फिट गहरी और 300 फीट लंबी जमीन में कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जबरिया मिट्टी निकाली ली गई है. पीड़ित किसान कमलेश मिश्रा जनवरी में मजदूरी करने के लिए गुजरात चले गए थे और उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उनकी जमीन से मिट्टी निकाल ली. कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन लग गया था, जिसके कारण से वह अपने घर वापस नहीं लौट पाए और इधर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उनके खेत की मिट्टी को अवैध तरीके से खोदकर तालाब बना दिया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत गुढ़ थाने में की थी, जिस पर पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आया.

पीड़ित किसान ने पुलिस से की शिकायत

पुलिस ने पीड़ित किसान के खेत में जब दबिश दी, तो वहां पर जेसीबी मशीन से लगातार मिट्टी की खुदाई की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस जेसीबी मशीन को जब्त कर थाने ले आई है. वहीं, धर्मपाल रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड मैनेजर मनोज दांगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी साइट मैनेजर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है.

कांग्रेस ने जैसा बोया वैसा काटेगी- हरदीप सिंह डंग

प्रारंभिक जांच में 25 लाख रुपये से ऊपर कीमत की तकरीबन 1000 डंपर से भी अधिक मिट्टी निकाले जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है और पूरे मामले की जांच कर अन्य लोगों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है.

अरोपी साइट मैनेजर ने किसान से अनुबंध होने की कही बात

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कंपनी के साइट मैनेजर ने एक अनुबंध पत्र पेश किया है, जिसमें पीड़ित की सहमति होने की जानकारी दी गई है. वहीं, दूसरी ओर पीड़ित किसान ने ऐसे किसी भी अनुबंध होने से मना किया है. पुलिस इस अनुबंध पत्र की भी जांच कर रही है. यदि वह फर्जी निकला तो साइट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जाएगा.

खनिज विभाग की टीम करेगी जांच

पीड़ित किसान की जमीन से रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोदी गई मिट्टी का आंकलन लगाने के लिए पुलिस ने खनिज विभाग को पत्र भेजा है. सोमवार को खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जमीन से खोदी गई मिट्टी का अनुमान लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details