रीवा। शहर की चोरहटा से रतहरा मेन रोड पर सीवर लाइन बिछाने को लेकर नगर निगम के द्वारा खुदाई की जा रही है, जिसको लेकर अब लोगों का विरोध फूट पड़ा और गड्ढों के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने उसी गड्ढे पर बेशरम के पेड़ लगाए हैं. साथ ही निगम प्रशासन का विरोध किया जा रहा है. रोड में गड्ढे हो जाने के कारण बरसात के मौसम में लोगों का निकलना दूभर हो गया है.
सीवर लाइन बिछाने निगम ने खोदे गड्ढे, कांग्रेसियों ने लगाए बेशरम के पौधे
रीवा में कांग्रेस ने मुख्य सड़क पर सीवर लाइन बिछाने के विरोध में खोदे गए गड्ढे पर बेशरम के पेड़ लगा दिए हैं.
दरअसल, रीवा नगर निगम प्रशासन के द्वारा समूचे शहर में सीवर लाइन की पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है, जिसके तहत निगम प्रशासन को लोगों का खासा विरोध भी झेलना पड़ा और अब निगम अमले के द्वारा सीवर लाइन बिछाने को लेकर शहर के मेन रोड पर खुदाई की जा रही है, जिससे लोगों को आवाजाही में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की इन्हीं समस्याओं को लेकर अब कांग्रेसी नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध स्वरूप आज कांग्रेसी नेताओं ने निगम प्रशासन के द्वारा किए गए गड्ढों पर बेशरम के पेड़ गाड़े हैं.
दरअसल, बीते 2 महीने से निगम प्रशासन के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर खुदाई कराई जा रही है लेकिन गड्ढों को भरने के लिए किसी भी तरह के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेसियों का कहना है नगर निगम ने सीवर लाइन डालने को लेकर मेन रोड पर करीब 3- 3 फीट के गड्ढे बनाए हैं, जिससे लोगों का निकलना दूभर हो गया है.