मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर लगाया जाम

नए कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे है, जिनका समर्थन कांग्रेस कर रही है, आज कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर हाइवे पर जाम लगा दिया.

congressmen blocked the national highway
कांग्रेसियों ने किया हाइवे जाम

By

Published : Jan 20, 2021, 12:55 PM IST

रीवा। नए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज प्रदेश कांग्रेस के द्वारा प्रदेशव्यापी चक्काजाम किया गया था. जिसको लेकर आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रीवा के नेशनल हाइवे रतहरा स्थित टोल प्लाजा में जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस बल सहित प्राशनिक अधिकारी मौजूद रहे. हांलाकि रीवा में कांग्रेस का यह प्रदर्शन मात्र 15 मिनट ही चल सका. फोटो खिंचवाकर कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया.

  • कांग्रेस कार्यकर्तओं ने हाइवे पर लगाया जाम

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और विपक्ष की भूमिका निभाने वाली कांग्रेस पार्टी भी किसानों के इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी हुई है. वहीं किसानों के समर्थन में आज प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश के कई जिलों में 2 घंटे के लिए चक्काजाम का आव्हान किया गया था. जिसके चलते रीवा में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रतहरा स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया. इस प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.

  • औपचारिकता पूरी कर 15 मिनट में वापस लौटे कांग्रेस नेता

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का चक्काजाम बेअसर रहा. रीवा के रतहरा बाइ-पास स्थित टोल प्लाजा पर आज लगभग 50 की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे, और बीच सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया. लेकिन 2 घंटे की जगह सिर्फ 15 मिनट बाद ही सभी कार्यकर्ता वहां से हट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details