मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवाः कांग्रेस ने तीन सूत्रीय मांगों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जिस पर रीवा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Congress workers submitted memorandum to collector regarding 3-point demands
3 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

By

Published : Jul 9, 2020, 2:56 AM IST

रीवा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को तीन सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि निजी स्कूल अभिभावकों पर लगातार फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. जबकि अभिभावक फीस देने में असर्मथ है. इसलिए सभी स्कूलों की जनहित को देखते हुए अप्रैल, मई, जून, जुलाई की फीस माफ की जाए.

इसके अलावा किसानों के इस समय बुआई जोताई का समय है. डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं. किसानों को उनके हेक्टेयर भूमि के आधार पर उचित रेट पर डीजल पर सब्सिडी दी जाए और अप्रैल-मई-जून 2020 तक बिजली के बिल माफ किया जाय. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन शुरु करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details