मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: दिग्विजय सिंह को क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लिखा पत्र - प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में सियासत का दौर शुरु हो चुका है. यहां रीवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की है.

दिग्विजय सिंह को क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लिखा पत्र

By

Published : Mar 20, 2019, 12:16 AM IST

रीवा। लोकसभा चुनाव के चलते प्रदेश में सियासत का दौर शुरु हो चुका है. यहां रीवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की है.

दिग्विजय सिंह को क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लिखा पत्र


रीवा जिले में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष गिरिजेश कुमार पांडे सहित कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी के संबंध में चर्चा की. गिरिजेश कुमार पांडे का कहना है कि कई सालों से रीवा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि रीवा की इस सीट से आखिरी बार कांग्रेस के प्रत्याशी ने साल 1999 में जीत हासिल की थी. इसके बाद से आज तक कांग्रेस को इस सीट पर जीत हासिल नहीं हो पाई है. इन्हीं बातों को लेकर गिरिजेश कुमार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर रीवा के लोकसभा सीट को लेकर उचित प्रत्याशी की मांग की है.

ग्विजय सिंह को क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को लिखा पत्र


जिसमें उन्होंने कहा कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव में 8 सीटों पर कांग्रेस की पराजय के बाद रीवा लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे कमजोर सीट मानी जा रही है. उन्होंने राहुल गांधी से पत्र लिखकर लोकसभा क्षेत्र 10 रीवा से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की है. पांडे ने कहा कि दिग्विजय सिंह को यहां से चुनाव लड़ाने पर यह एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में सामने आएंगे. जिससे पार्टी मजबूत होगी तथा कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details