मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर जमीन घोटाले का विरोध, कांग्रेस ने भजन गाकर किया विरोध, भगवान को सौंपा ज्ञापन - भगवान को ज्ञापन

अयोध्या रामजन्म भूमि में हुए जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेसी उग्र हैं और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.कांग्रेस ने आज राम दरबार मंदिर में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सद्बुद्धि दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही भजन गाकर भ्रष्टाचार का विरोध किया.

अयोध्या राम मंदिर जमीन घोटाले का विरोध, कांग्रेस ने भजन गाकर किया विरोध
अयोध्या राम मंदिर जमीन घोटाले का विरोध, कांग्रेस ने भजन गाकर किया विरोध

By

Published : Jun 19, 2021, 6:44 PM IST

रीवा। अयोध्या रामजन्म भूमि में हुए जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंदिर में भगवान को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सद्बुद्धि दिलाने लक्ष्मणबाग संस्थान स्थित राम दरबार मंदिर पहुंचे और दोषियों को सजा दिलाने राम जानकी के चरणों में ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में भजन गाकर अपना विरोध जताया.

अयोध्या राम मंदिर जमीन घोटाले का विरोध, कांग्रेस ने भजन गाकर किया विरोध

राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर कांग्रेस के साथ विपक्ष एकजुट
अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप लगाए गए थे जिसको लेकर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियां सरकार को चौतरफा घेरने में जुटी हुई हैं. अयोध्या राम जन्मभूमि में हो रहे मंदिर निर्माण में जमीन में करोड़ों रुपये का घोटाला किये जाने के आरोप विभिन्न राजनीतिक दल और कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा सरकार पर लगाते हुए लगातार विरोध किया जा रहा है. रीवा में आज कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सद्बुद्धि दिलाने लक्ष्मण बाग संस्थान स्थित राम दरबार मंदिर पहुंचे और भगवान राम जानकी के चरणों में ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.

भजन गाकर कांग्रेस ने किया विरोध
दरअसल बीते दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जमीन घोटाले को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर कई आरोप लगाए. तब से लेकर लगातार विपक्ष के नेता सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. आज कांग्रेस ने लक्ष्मण बाग स्थित भगवान राम के दरबार में भजन गाकर विरोध किया और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details