मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज को घेरने की तैयारी में थी कांग्रेस, दौरा रद्द होने पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रीवा में कांग्रस ने शिवराज को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन अचानक शिवराज का दौरा स्थगित हो गया. जिसके चलते राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

congress-submits-memorandum-to-collector-on-cancellation-of-shivrajs-visit
कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 7, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 6:53 AM IST

रीवा।अस्पताल की लचर व्यवस्था, खाद के लिए किल्लत से किसानों को हो रही समस्या और गरीबों के प्रति सरकार की उदासीनता सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. हालांकि यह ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपना था, लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित होने के कारण ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्त्व में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा की यह सरकार गरीब और किसान विरोधी है. इस सरकार के कामों से गरीबों का मनोबल टूट रहा है. गरीब देश की पूंजी है और उनके मान स्वाभिमान की रक्षा सरकार करे. साथ ही पूंजी पतियों का साम्राज्य खत्म करे.

राज्यसभा सांसद ने कहा कि किसानों को उनका अधिकार नहीं दिया जा रहा है, हरिजन आदिवासियों का बजट कम हो गया है. इस सरकार ने यह साबित कर दिया कि यह सरकार किसान विरोधी, दलित विरोधी और गरीब विरोधी सरकार है. उ्होंने कहा कि सरकार रेलवे, दूरसंचार के बाद अब जंगलों का भी निजीकरण करने की तैयारी में है. कांग्रेस सरकार ने नारा दिया था कि जो जंगलो का उत्पादन है, उसमें गरीबो की हिस्सेदारी होगी, जो वन ग्राम हैं, उन ग्रामों का विस्थापीकरण कर गरीबों के नाम किया जाएगा. लेकिन आज वही जंगल पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details