रीवा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंका है.
सुब्रमण्यम स्वामी की गलत बयानबाजी से गुस्से में लोग, विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका - mp news
स्वामी ने राहुल गांधी पर कोकीन लेने का आरोप लगाया था, जिस पर कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर गलतबयानी करने का आरोप लगाने की बात कही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर गलतबयानी करने का आरोप है. कांग्रेस ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी को राहुल गांधी का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. स्वामी ने राहुल गांधी पर कोकीन लेने का आरोप लगाया था. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है
कमिश्नर कार्यालय के सामने कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. कमिश्नर कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने बीजेपी नेता का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बीजेपी नेता पर कार्रवाई करने की मांग की.