मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सीएम शिवराज पर निशाना, कहा- यूपीए की देन है सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने हाल ही में रीवा में जिस नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है वह पूर्व की यूपीए सरकार की देन है.

Siddharth Tiwari-Shivraj Singh Chauhan
सिद्धार्थ तिवारी-शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 9, 2020, 9:14 PM IST

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस पर अपना हक जता रही है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी द्वारा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज ने हाल ही में रीवा में नवनिर्मित जिस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है, वह पूर्व की यूपीए सरकार की देन है.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी का शिवराज को लेकर निशाना

यूपीए सरकार में हुआ था सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण

सिद्धार्थ तिवारी ने आगे कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार में रीवा और विंध्य की स्थिति बड़ी अजीब है. शिवराज सिंह रीवा आते हैं और रीवा में हुए दो बेटियों के साथ दुष्कर्म मामले में भांजियों के लिए मामा के मुंह से एक शब्द नहीं निकला और न ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस अस्पताल का लोकार्पण शिवराज सिंह करने रीवा आए थे, उस अस्पताल को पूर्व में रही यूपीए की सरकार के दौरान केंद्र सरकार में गुलाम नवी आजाद द्वारा स्वीकृति दी गई थी. केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान नेता सोनिया गांधी द्वारा संजय गांधी अस्पताल की सौगात रीवा लेकर आई थीं.

वोट के समय आता है विकास का काम- सिद्धार्थ तिवारी

कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने रीवा आकर रीवा के विकास की बात न करते हुए समूचे विंध्य के विकास की बात की. शिवराज सिंह चौहान को विकास का काम तभी याद आता है, जब वोट का समय आता है. अनूपपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने रीवा के विकास की जगह विंध्य के विकास का नाम लिया. शिवराज सिंह विंध्य के विकास की बात करने और उपचुनाव में वोट मांगने के लिए रीवा आए थे.

शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

सिद्धार्थ तिवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों में विंध्य और रीवा के विकास की बात की जाए तो रीवा की मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. आज 15 वर्षो में उस सड़क में 200 करोड़ खर्च हो चुके लेकिन आज भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. सिद्धार्थ तिवारी ने कहा की आने वाले समय में चाहे वह नगर निगम हो या संजय गांधी अस्पताल या फिर पीडब्लूडी हो एक के बाद एक शिवराज सरकार का काला छिट्टा खोलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details