रीवा।कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने आज अपने निवास पर किसानों के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसान सम्मान निधि को चुनावी एजेंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया खैरात की सरकार चला रहे हैं न कि वोट की. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया है.
प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं. कुछ दिनों में होने जा रहे उप चुनाव पर इन दिनों किसान सबसे बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया है. पिछली बार कांग्रेस पार्टी की सरकार किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर बनी थी, जिसके बाद अब उपचुनाव में भी किसान चुनाव का नया मुद्दा देखा जा रहा है. ऐसे में किसान को खुश करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों आमने-सामने हैं.
एक ओर जहां किसानों को लेकर केंद्र सरकार ने कृषि विधेयक बिल पास किया है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि बनाने को लेकर वादा किया गया है, जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ में लेकर चलने को तैयार दिख रही है.