मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद दीपक सिंह के घर पहुंचे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी, परिवार को सौंपा पूर्व सीएम का पत्र - Condolence letter of Kamal Nath

रीवा जिले के फरेंदा में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी चीनी सैनिकों के हमले मे शहीद हुए दीपक सिंह गहरवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पत्र सौंपा. जिसमें कमलनाथ ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Congress leader Siddharth Tiwari arrives at the house of martyr soldier Deepak Singh
शहीद जवान दीपक सिंह के घर पहुचे कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी

By

Published : Jun 23, 2020, 10:38 PM IST

रीवा। जिले के फरेंदा में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी चीनी सैनिकों के हमले मे शहीद हुए दीपक सिंह गहरवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पत्र सौंपा. जिसमें कमलनाथ ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. हाल ही मे लद्दाख की गलवान घाटी मे चीनी सैनिकों के कायराना हमले में सेना के जवान दीपक सिंह गहरवार शहीद हो गए थे.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र के माध्यम से शहीद के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इस पत्र को लेकर कांग्रेस के कई नेता शहीद के परिवार के पास पहुंचे. पत्र में लिखा है कि, 'दीपक जैसा लाल पाकर प्रदेश की धरती धन्य हो गई, दीपक की शहादत युवाओं के लिये प्रेरणा है. साथ ही शहीद को जन्म देने वाले माता- पिता व उनके परिवार को प्रणाम है'. पत्र सौंपने आए कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने परिवार का हाल-चाल जाना और कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेसा उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details