मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल सड़क निर्माण पर कांग्रेस का आरोप, सांसद और अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य में हो रही देरी - Model Road Construction

चुराहटा से रतहरा तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने स्थानीय विधायक,सांसद और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है.

Congress submitted memorandum
कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 19, 2020, 10:01 PM IST

रीवा। चुराहटा से रतहरा तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसियों के द्वारा सुरक्षा एवं पर्यावरण संबंधी नियमों के उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने विरोध जताया है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने स्थानीय विधायक, सांसद और विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक और सांसद भी कॉन्ट्रेक्टर पर सख्ती से काम करवा सकते हैं और लोगों के लिए पॉल्यूशन के तहत गाइडलाइन जारी कर सकते हैं, लेकिन इसमें पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की भी बहुत बड़ी मिलीभगत लगती है, जबकि रीवा शहर में आठ विधायक और एक सांसद है लेकिन किसी को भी जनता की परवा नहीं है. उन्होंने कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का कुछ दिनों में हल नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी.

मॉडल सड़क निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस का आरोप

धूल फांकते राहगीर, बीमारी का हो रहे शिकार

सड़क से उड़ते धूल के गुब्बार से आम जन प्रभावित है. इस 13 किलोमीटर की मॉडल सड़क से गुजरने में अब लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 13 किलोमीटर की मॉडल सड़क निर्माण के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों द्वारा लापरवाही पूर्वक काम किया जा रहा है. जिससे आम जन के साथ साथ पर्यवरण भी प्रभावित हो रहा है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ का कहना है कि रतहरा से चोरहटा तक 13 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी सड़क पर दो फ्लाईओवर का भी निर्माण कराया जा, इसके साथ ही सीवरेज और गैस पाइप लाइन बिछाने का भी कार्य किया जा रहा है, उक्त कार्यों में जुटी कंपनियों के द्वारा प्रदूषण व सुरक्षा संबंधित शासन के द्वारा तय किए गए मापदंडों का उल्लंघन प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, जिसकी वजह से आम जनमानस को जाम प्रदूषण व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि काम कर रही कंपनियां या तो भाजपा नेताओं की है या उनके आदमियों की जिसके कारण प्रशासन अनदेखी कर रहा है.

15 सालों से नहीं हो पाया सड़क का निर्माण

भाजपा की प्रदेश सरकार के द्वारा विकास कार्यों को विकास मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. जिसमें रीवा शहर की चोरहटा से लेकर रतहरा तक की मुख्य सड़क भी शामिल है. 15 साल से अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है और हर बार सड़क निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा टेंडर जारी किया जाता है, पर कार्य पूरा होने से पहले ही उसे समाप्त कर दिया जाता है. अब एक बार फिर से इसी सड़क को मॉडल सड़क बनाए जाने को लेकर शहर की मुख्य सड़क को ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक पूरी तरह खोद दिया गया. जिसके कारण यहां से आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है, वहीं आम जनता की समस्याओं और लापरवाही पूर्वक किये जा रहे सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विरोध व धरना प्रदर्शन किए गए, लेकिन अब तक कोई कोई कार्रवाई नहीं की गई.


कांग्रेस द्वारा कई बार किये जा चुके है धरना प्रदर्शन

15 साल के दौरान इस सड़क का कई बार निर्माण कार्य हुआ और जिसमें अरबों रुपय खर्च हुआ, लेकिन सीवर लाइन, वाटर लाइन, गैस पाइप लाइन, व अन्य कारणों के चलते कई बार इस सड़क खोदाई की गई, जिससे आम जनता परेशान है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार सड़क निर्माण में निर्माण कंपनियों के द्वारा मनमानी व शासन के नियमों को ताक पर रख कर किये जा रहे हैं. सड़क निर्माण को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन व आंदोलन का रास्ता अपनाया गया लेकिन इसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details