रीवा। चुराहटा से रतहरा तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसियों के द्वारा सुरक्षा एवं पर्यावरण संबंधी नियमों के उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने विरोध जताया है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने स्थानीय विधायक, सांसद और विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में विधायक और सांसद भी कॉन्ट्रेक्टर पर सख्ती से काम करवा सकते हैं और लोगों के लिए पॉल्यूशन के तहत गाइडलाइन जारी कर सकते हैं, लेकिन इसमें पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की भी बहुत बड़ी मिलीभगत लगती है, जबकि रीवा शहर में आठ विधायक और एक सांसद है लेकिन किसी को भी जनता की परवा नहीं है. उन्होंने कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का कुछ दिनों में हल नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरेगी.
धूल फांकते राहगीर, बीमारी का हो रहे शिकार
सड़क से उड़ते धूल के गुब्बार से आम जन प्रभावित है. इस 13 किलोमीटर की मॉडल सड़क से गुजरने में अब लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 13 किलोमीटर की मॉडल सड़क निर्माण के निर्माण कार्य में लगी कंपनियों द्वारा लापरवाही पूर्वक काम किया जा रहा है. जिससे आम जन के साथ साथ पर्यवरण भी प्रभावित हो रहा है. कांग्रेस नेता सिद्धार्थ का कहना है कि रतहरा से चोरहटा तक 13 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी सड़क पर दो फ्लाईओवर का भी निर्माण कराया जा, इसके साथ ही सीवरेज और गैस पाइप लाइन बिछाने का भी कार्य किया जा रहा है, उक्त कार्यों में जुटी कंपनियों के द्वारा प्रदूषण व सुरक्षा संबंधित शासन के द्वारा तय किए गए मापदंडों का उल्लंघन प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है, जिसकी वजह से आम जनमानस को जाम प्रदूषण व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है, इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि काम कर रही कंपनियां या तो भाजपा नेताओं की है या उनके आदमियों की जिसके कारण प्रशासन अनदेखी कर रहा है.