मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने से परेशान शिक्षक ने दी जान, कांग्रेस नेता ने की CBI जांच की मांग

देवगांव के एक टीचर ने सेलरी नहीं मिलने से तनाव के चलते नींद की गोलियां खा ली थी, जिससे टीचर की मौत हो गई थी. कांग्रेस नेता ने शिक्षक की मौत की CBI जांच की मांग की है.

Demand for CBI investigation
CBI जांच की मांग

By

Published : Aug 15, 2020, 11:03 PM IST

रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र के देवगांव निवासी टीचर संजीव शुक्ला ने बीते दिनों वेतन नहीं मिलने के चलते मानसिक तनाव में नींद की गोलियां खा ली थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी और अस्पताल प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम किए शव परिजनों को सौप दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लागू की गई नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

CBI जांच की मांग

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने टीचर संजीव शुक्ला को आर्थिक सहयोग दिलाने की भी मांग की है. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की CBI जांच को देखते हुए कांग्रेस ने शिक्षक की मौत की CBI जांच कराने की मांग की है. नई शिक्षा नीति को लेकर बड़े दावे और वादे किए जा रहे हैं. नई शिक्षा नीति को लेकर सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए नई शिक्षा नीति को ढकोसला बताया है.

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की बेहतरी की बात की जा रही है, लेकिन अभी भी ऐसे कई टीचर हैं, जिनको सेलरी नहीं मिल पाई है. फिलहाल देखना होगा कि सरकार आगे क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details