रीवा। महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने नगर निगम पर गरीब जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने जनता को प्रधानमंत्री आवास के तहत मिलने वाले मकान 2 लाख रुपए में देने का वादा किया था, जो अब निगम 4 लाख 75 हजार रुपए में देने की बात कर रहा है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेत्री ने बताया कि नगर निगम द्वारा 2017 में समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन में जानकारी दी गई थी, जिसमें रीवा शहर की आम जनता को "पहले आओ पहले पाओ" के क्रम पर दो लाख रुपए में आवास दिया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर होगा. सस्ते घर की लालसा में हजारों गरीबों ने 20 हजार रुपया एडवांस भी जमा करा दिये, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद जब हितग्राही अपना घर लेने नगर निगम पहुंचे तो उन्हें नई जानकारी के साथ बताया गया कि अब यह मकान 4 लाख 75 हजार रुपये में दिया जाएगा. यह सुनकर गरीब जनता हतप्रभ रह गई.