मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेत्री कविता पांडे का आरोप, कहा- निगम ने जनता को दिया है धोखा - Former Minister Rajendra Shukla and Municipal Corporation Mayor

कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने नगर निगम रीवा पर जनता के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

रीवा

By

Published : Jun 30, 2019, 5:45 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:06 AM IST

रीवा। महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कविता पांडे ने नगर निगम पर गरीब जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने जनता को प्रधानमंत्री आवास के तहत मिलने वाले मकान 2 लाख रुपए में देने का वादा किया था, जो अब निगम 4 लाख 75 हजार रुपए में देने की बात कर रहा है.

कांग्रेस नेत्री ने निगम पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेत्री ने बताया कि नगर निगम द्वारा 2017 में समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन में जानकारी दी गई थी, जिसमें रीवा शहर की आम जनता को "पहले आओ पहले पाओ" के क्रम पर दो लाख रुपए में आवास दिया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर होगा. सस्ते घर की लालसा में हजारों गरीबों ने 20 हजार रुपया एडवांस भी जमा करा दिये, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद जब हितग्राही अपना घर लेने नगर निगम पहुंचे तो उन्हें नई जानकारी के साथ बताया गया कि अब यह मकान 4 लाख 75 हजार रुपये में दिया जाएगा. यह सुनकर गरीब जनता हतप्रभ रह गई.

कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और नगर निगम मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके द्वारा गरीब जनता के साथ धोखाधड़ी की गई है.

उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में गरीब जनता की पीड़ा को महसूस कर जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही गरीबों से किये गए वायदे के मुताबिक 2 लाख रुपये में मकान दिए जाएं.

Last Updated : Jun 30, 2019, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details