रीवा। एसएएफ ग्राउंड में अयोजित पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के जनता को तकरीबन 17 हजार करोड़ की सौगात दी गई. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने बापू के सपनो को तोड़ा है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने छिंदवाड़ा मॉडल का जिक्र करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. पीएम के छिंदवाड़ा मॉडल पर दिए गए बयान पर अब कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है और प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी के वादों को खोखला बताया है.
BJP ने सरपंचो के छीने अधिकार :पीएम मोदी के द्वारा कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक तरफ पंचायत प्रतिनिधियों का पूरी तरह से अधिकार छीन लिया वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी पंचायती राज दिवस मनाने रीवा आए थे. वह पंचायती राज दिवस मनाने आए थे यह पंचायत प्रतिनिधियों का मजाक उड़ाने आए थे.
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का पलटवार: यह चिंता का विषय है एक तरफ कांग्रेस की सरकार संवैधानिक दर्जा देती है महात्मा गांधी, नेहरू जी ने पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए सपना देखा था जिस दिशा में उन्होंने काम किया था उसको मजबूत बनाने का काम कांग्रेस की सरकारों ने किया था. यह दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी की पंचायत प्रतिनिधियों का लगातार अधिकार छीना है और दूसरी तरफ इनके द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है इनको माफी मांगनी चाहिए कि लगातार जो सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहें है यह धन जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है