रीवा।अपेक्स बैंक के ब्रांच मैनेजर की मौत के बाद अवैध होर्डिंग को हटाने गए निगम अमले को राजनीतिक दबाव के चलते बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा. जिसके बाद कांग्रेसियों ने एडवरटाइजिंग एजेंसी के मालिक के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर संभाग आयुक्त अशोक कुमार भार्गव को ज्ञापन सौंपा.
बैरंग लौटा होर्डिंग हटाने गया नगर निगम का अमला, एडवरटाइजिंग एजेंसी के मालिक पर मुकदमे की मांग
रीवा में अवैध होर्डिंग को हटाने गए निगम अमले को राजनीतिक दबाव के चलते बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा. जिसके बाद कांग्रेसियों ने एडवरटाइजिंग एजेंसी के मालिक के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर संभाग आयुक्त अशोक कुमार भार्गव को ज्ञापन सौंपा.
रीवा शहर में एक दिन पहले तेज आंधी तूफान के बाद बारिश में मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर बाजार की छत में लगे होर्डिंग के गिर जाने से अपेक्स बैंक के प्रबंधक की मौत हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेसियों ने घटना की आलोचना करते हुए होर्डिंग हटाई जाने की मांग की. इस मामले में संभागायुक्त ने भी सख्ती दिखाई और रीवा नगर निगम अमले ने होर्डिंगो को हटाने की तैयारी शुरू कर दी. जिसके लिए निगम की टीम शहर में पहुंची और होर्डिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू ही की थी कि उसी समय एडवरटाइजिंग एजेंसी संचालक भी वहां पहुंच गए और उससे नगर निगम अमले के लोगों से तीखी नोकझोंक हुई.