मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव'राज' 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने किया विरोध, निकाला मौन जुलूस

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने आज काला दिवस मानकर विरोध जताया, इसी कड़ी में रीवा में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर और जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज किया.

congress celebrates black day on the completion of  100 days of shivraj government in rewa via silent procession in rewa
भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

By

Published : Jun 30, 2020, 9:31 PM IST

रीवा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज कांग्रेस ने समूचे प्रदेश में अपना विरोध जताया है और इस दिन को काला दिवस घोषित किया है. रीवा में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर शहर में जुलूस निकाला.

कांग्रेस ने काला दिवस मानकर किया विरोध

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश में मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाए जाने के 100 दिन पूरे होने पर प्रदेशभर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया, जिसको लेकर रीवा कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क में उतरे और अपना विरोध जताया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला गया.

कांग्रेस का कहना है कि 100 दिन पूर्व, विधायकों की खरीद-फरोख्त कर बीजेपी ने सरकार बनाई थी और प्रदेश की जनता से झूठे वादे किए थे. सरकार अब अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भाग रही है फिर चाहे पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम हो या फिर बेरोजगारी. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से निभाने में फिसड्डी साबित हो रही है और किसान मजदूर और गरीब वर्ग परेशान हो रहे हैं.

भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

100 दिन पहले बनाई गई भारतीय जनता पार्टी की सरकार का आज कांग्रेस ने जमकर विरोध किया और हाथ मे काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश 100 दिन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का चाल चरित्र और चेहरा सब कुछ जनता के सामने उजागर हो चुका है. बेजेपी ने यह साबित कर दिया है की वो चुनौतियों का सामना नहीं कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details