मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला अपराध रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन, कमिश्नर ने दिए टिप्स - usha kiran yojna

जिले में महिला संबंधी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है, महिलाएं लगातार हिंसा का शिकार हो रही है. बढ़ते अपराधों को लेकर कमिश्नर द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं को कानूनी प्रावधानों के बारे बताया.

महिला अपराध और हिंसा की रोकथाम के लिए रीवा कमिश्नर ने महिलाओं को किया जागरूक

By

Published : Jul 31, 2019, 11:33 PM IST

रीवा। जिले महिला अपराध और हिंसा की रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीवा कमिश्नर ने महिलाओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी.

महिला अपराध और हिंसा की रोकथाम के लिए रीवा कमिश्नर ने महिलाओं को किया जागरूक
आए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होती महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में उषा करण योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभाग आयुक्त अशोक भार्गव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में महिलाओं को उनके साथ होने वाली उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए तमाम कानून बनाए गए हैं, इसका प्रयोग कर सताई हुई महिलाएं सम्मानजनक व स्वतंत्र जीवन जी सके. कार्यशाला को संबोधित करते हुए घरेलु हिंसा के प्रकारों के जानकारी दी. इस मौके पर भारी तादाद में महिलाएं उपस्थित रही।जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समाजसेवी संगठनों और महिला विकास के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिसको लेकर आज भी इसी तरह महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details