मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रीवा: वाणिज्य कर विभाग ने साहू ट्रेडर्स पर मारा छापा, 15 लाख की टैक्स चोरी का खुलासा

By

Published : Sep 30, 2019, 11:57 PM IST

रीवा शहर में संचालित साहू ट्रेडर्स के कई ठिकानों पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापेमारी की, इस कार्रवाई में कुल 15 लाख रुपए की कर चोरी का मामला सामने आया है.

छापेमारी करते वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी

रीवा। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने सोमवार को रीवा के साहू ट्रेडर्स के यहां छापा मारा. इस कार्रवाई में 15 लाख रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. वाणिज्य कर विभाग की ये कार्रवाई टैक्स चोरी और फर्जी बिल को लेकर की गई.

रीवा में वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी


साहू ट्रेडर्स ने फर्जी बिलों को जारी करते हुए माल का लेनदेन किया है. बताया जा रहा है कि फर्जी बिल के नाम पर साहू ट्रेडर्स ने तकरीबन 15 लाख रुपए का गबन किया है. जिसकी जानकारी मिलते ही सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दुकान सहित तीन ठिकानों पर ये कार्रवाई की है.

राज्य कर अधिकारी नवीन दुबे ने बताया कि रीवा में तीन ठिकानों पर कार्रवाई की गई. जहां से समस्त दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं और दुकानदार के द्वारा यह कबूला गया है, कि उनके द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी की गई. इसलिए नियम के तहत 15 लाख रुपए का कर जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details