रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे, जहां 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया जायेगा. इसके बाद सीएम दिवंगत पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सतना जिले के लिए रवाना होंगे.
लंबे समय के बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात विंध्यवासियों को मिलने जा रही है, जिसका लोकार्पण करने के लिए 7 अक्टूबर यानी बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा आएंगे. यह भवन 3 हजार 600 स्कवायर मीटर और 6 मंजिला है. इस हॉस्पिटल के निर्माण में केंद्र सरकार ने 120 करोड़ रुपये की राशि और राज्य सरकार ने 30 करोड़ रुपये की राशि दी थी.
यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 240 बिस्तरों वाला है, जिसमें अत्यधुनिक मशीने लगाई गई है. इस स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूयोनेटोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जन, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी संबंधित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी.