रीवा।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी बुधवार को अपने अल्प प्रवास पर रीवा आएंगे, जहां पर वह किसान कल्याण योजना के तहत एसएएफ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से सहायता राशि का ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्राकृतिक खेती को लेकर किसानों से चर्चा भी की जाएगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन के द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं. (cm shivraj singh chouhan rewa visit)
आज रीवा आएंगे सीएम शिवराज, सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में भेजेंगे सहायता राशि, प्राकृतिक खेती पर होगी चर्चा - प्राकृतिक खेती पर सीएम शिवराज
किसान कल्याण योजना के तहत कल रीवा के एसएएफ ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शिरकत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास पर रीवा आएंगे. इस दौरान वह किसानों से प्राकृतिक खेती पर भी चर्चा करेंगे.
![आज रीवा आएंगे सीएम शिवराज, सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में भेजेंगे सहायता राशि, प्राकृतिक खेती पर होगी चर्चा cm shivraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15314687-892-15314687-1652837874643.jpg)
किसानों के खाते में भेजेंगे सहायता राशिःमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं कार्यक्रम स्थल को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की मानें तो कार्यक्रम में तकरीबन 15000 लोगों के आने की संभावना है, जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा संबोधित भी किया जाएगा. (cm shivraj on natural farming)