रीवा। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. सबसे पहले सीएम ने शहर के कॉलेज चौराहे पर पहुंचकर स्वमाई विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद रोड शो के माध्यम से डेढ़ किलोमीटर की जनदर्शन यात्रा प्रारंभ की. यात्रा के दौरान 35 स्थानों में बनाए गए मंचों से समाज के बुद्धिजीवी वर्ग, पूर्व सैनिक और लाडली बहनों के अलावा व्यपारी संग अन्य वर्गो के लोगों से सीएम ने संवाद किया. जनदर्शन यात्रा के बाद सीएम शिवराज SAF मैदान में अयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खाते में 1209 करोड़ की राशि भेजी.
सीएम शिवराज का रीवा में हुआ मेगा रोड शो:रीवा शहर में अयोजित 1.5 किलोमीटर के जनदर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री का शानदार एवं आत्मीय स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शहर के विभिन्न स्थानों में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री का युवा खेल प्रतिभाएं एवं राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, छात्र संगठनों, जनसेवा मित्रों, श्रमिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, संबल, प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राहियों, स्वयंसेवी संगठनों, अधिवक्ता संघ, अनाज व्यापारी एवं सर्राफा व्यापारी संगठन, पर्यावरण संरक्षण के प्रतिनिधियों, कपड़ा व्यापारी संघ के बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया.
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज:जनदर्शन यात्रा कार्यक्रम के समापन होने के बाद सीएम शिवराज SAF मैदान में अयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में शामिल होने कार्यक्रम स्थल पहुंचे. सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत पूरे प्रदेश की बहनों को एक हजार रूपये वर्चुली माध्यम से सिंगल क्लिक कर के राशि भेजी. सीएम ने प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख़ से अधिक बहनों के खाते में 1209 करोड़ की राशी ट्रांसफर की. इस दौरान शिवराज ने लाडली बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ''मेरी बहनों 27 अगस्त को तुम्हारा भाई एक बार फिर तुमसे बात करेगा और रक्षाबंन के मौके पर तुम्हे उपहार देगा.''
विंध्य के विकास में नहीं छोड़ी कोई कसर:मुख्यमंत्री ने महिलाओं के विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि ''रीवा में जनदर्शन कार्यक्रम में सभी वर्गों का जो अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है, उससे अभिभूत हूं. बेटियों, भांजे-भांजियों, बहनों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों सहित सभी समुदायों का जन सैलाब आशीर्वाद देने के लिए उमड़ पड़ा. विंध्य पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण विकास की दौड़ में पीछे छूट गया था. हमारी सरकार ने विंध्य के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. शीघ्र ही मैं रीवा में ग्लोबल स्किल पार्क का भूमिपूजन करने आऊँगा.''