रीवा।सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज रीवा पहुंचेंगे. जहां वे एनसीसी(NCC) मैदान में आयोजित होने जा रहे किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शिवराज के आगमन को लेकर रीवा में युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई. सीएम शिवराज विशेष वायुयान से रीवा के चुरहट स्थित हवाई पट्टी पहुंचेगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.
देशभर में कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध को जहां बीजेपी इसे विपक्षी दलों की राजनैतिक चाल से जोड़कर देख रही है. किसान आंदोलन से जो छवि खराब हुई है, उसे ठीक करने के लिए बीजेपी ने किसान सम्मलेन का आयोजन किया है. जिसके दूसरे दिन आज यानि की 16 दिसंबर को सीएम शिवराज रीवा पहुंचेंगे.जहां सीएम रीवा और शहडोल संभाग से आए किसानों की सभा को संबोधित कर कृषि कानून की बारीकियां समझाएंगे.