मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मलेन को संबोधित करने आज रीवा पहुंचेंगे CM शिवराज और वीडी शर्मा, 20 हजार किसान होंगे शामिल - किसान आंदोलन

कृषि कानून की बारिकियां समझाने सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज रीवा जाएंगे. जहां वे रीवा और शहडोल से आए किसानों को संबोधित करेंगे.

VD Sharma and CM Shivraj
वीडी शर्मा और सीएम शिवराज

By

Published : Dec 16, 2020, 6:32 AM IST

रीवा।सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज रीवा पहुंचेंगे. जहां वे एनसीसी(NCC) मैदान में आयोजित होने जा रहे किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम शिवराज के आगमन को लेकर रीवा में युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई. सीएम शिवराज विशेष वायुयान से रीवा के चुरहट स्थित हवाई पट्टी पहुंचेगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

देशभर में कृषि कानून को लेकर हो रहे विरोध को जहां बीजेपी इसे विपक्षी दलों की राजनैतिक चाल से जोड़कर देख रही है. किसान आंदोलन से जो छवि खराब हुई है, उसे ठीक करने के लिए बीजेपी ने किसान सम्मलेन का आयोजन किया है. जिसके दूसरे दिन आज यानि की 16 दिसंबर को सीएम शिवराज रीवा पहुंचेंगे.जहां सीएम रीवा और शहडोल संभाग से आए किसानों की सभा को संबोधित कर कृषि कानून की बारीकियां समझाएंगे.

पोस्टर

सभा में करीब 20 हजार किसान होंगे शामिल

रीवा के NCC मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर रीवा के पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता ने कहा की सभा को लेकर तैयारियां हो गई है.रीवा व शहडोल संभाग से करीब 20 हजार किसान इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभा स्थल में आने वाले लोगों के लिए चार गेट बनाये गए हैं. इसके साथ ही गेट पर ही लोगों के लिए मास्क व सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.बता दें बीजेपी देश भर में 100 किसान सम्मेलन करेगी, जिसमें मध्यप्रदेश के 7 जिलों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details