रीवा। धरती बाबा के नाम से प्रसिद्ध आदिवासी चेतना की अलख जगाने वाले बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सीएम कमलनाथ 15 नवंबर को रीवा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन रीवा के एसएफ ग्राउंड में किया जाएगा. कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
बिरसा मुंडा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे CM, कलेक्टर ने बुलाई बैठक - रीवा
बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम कमलनाथ 15 नवंबर को रीवा पहुंचेंगे. कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
एसएफ ग्राउंड का निरीक्षण
इस समीक्षा बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई. इस दौरान कलेक्टर ने आदिवासी नेताओं से भी राय मशविरा किया. साथ ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एसएफ ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.