रीवा। मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने रीवा पहुंचे. लेकिन जिले में हो रही रुक रुककर हो रही बारिश और तूफान के चलते सीएम के कार्यक्रम को एक होटल में आयोजित करना पड़ा. इससे पहले रीवा में बारिश और तूफान के चलते कार्यक्रम का पंडाल गिर गया था. जिसको देखते हुए सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं से एक होटल में मुलाकात की.
रीवा: बारिश और तूफान की भेंट चढ़ी सीएम की जनसभा, होटल में कमलनाथ ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात
रीवा। मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने रीवा पहुंचे. लेकिन जिले में हो रही रुक रुककर हो रही बारिश और तूफान के चलते सीएम के कार्यक्रम को एक होटल में आयोजित करना पड़ा. इससे पहले रीवा में बारिश और तूफान के चलते कार्यक्रम का पंडाल गिर गया था. जिसको देखते हुए सीएम ने सभी कार्यकर्ताओं से एक होटल में मुलाकात की.
rewa
दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ का हवाई पट्टी के पास एक मैदान में कार्यक्रम होना था. लेकिन भारी बारिश और तूफान के चलते पंडाल गिर गया. इसके बाद कार्यक्रम में बदलाव कर इसे रीवा के एक होटल में रखा गया. इस दौरान के मुख्यमंत्री ने रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी और तमाम स्थानीय नेताओं की मुलाकात की.
मुलाकात कर सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया और सभी को जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश दिए.