मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और आदिवासियों के बीच हुई झूमाझपटी, मामला दर्ज - गौशाला में बिरसा मुंडा की प्रतिमा

रीवा जिले की देवरा पंचायत निर्माणाधीन गौशाला पर कब्जा कर आदिवासियों द्वारा स्थापित की गई बिरसा मुंडा की प्रतिमा को हटाने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस बल और आदिवासियों में झूमा झटकी हो गई. पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लेकर प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Clash between police and tribals in Rewa
पुलिस और आदिवासियों के बीच हुई झूमा झटकी

By

Published : Sep 25, 2020, 12:22 AM IST

रीवा। रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा पंचायत में निर्माणाधीन गौशाला में आदिवासियों अतिक्रमण कर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित कर दी थी. जानकारी मिलते ही एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा को कब्जे में लेकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस और आदिवासियों के बीच झूमाझपटी

दरअसल रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा पंचायत के नई दिल्ली बस्ती में शासन के द्वारा बनाए जा रहे गौशाला भवन को आदिवासियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. आदिवासियों ने निर्माणाधीन गौशाला में बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित कर दी. बताया जा रहा है कि अतिक्रमण की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक टीम को लगी तो मौके पर पहुंचे एसडीएम ने आदिवासियों से बिरसा मुंडा की प्रतिमा हटाने को कहा लेकिन आदिवासी नहीं माने. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने पुलिस की सहायता ली, तब मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने आदिवासियों को खदेड़ने का प्रयास किया. जिससे आदिवासी समूह आक्रोशित हो गया और और उल्टा पुलिस को ही खदेड़ दिया.

जिसके बाद प्रशासनिक अमला व पुलिस बल मौके से भागता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान आदिवासियों ने हनुमाना थाना प्रभारी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. हालांकि पुलिस ने गौशाला की जमीन पर स्थापित की गई बिरसा मुंडा की प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details