मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - Review of Departments

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने लोक निर्माण ,खाद्य विभाग, राजस्व विभाग,स्वास्थ्य विभाग, सहित खनिज विभागों के प्रमुख सचिव, इस बैठक में उपस्थिति रहे.

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने समीक्षा बैठक की

By

Published : Sep 9, 2019, 8:37 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राजस्व प्रकरणों का निराकरण, फसलों की स्थिति, खाद्य उपलब्धया, खाद पदार्थों के मिलावटी के विरुद्ध कार्रवाई, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित संदर्भों का निराकरण,वन अधिकार पट्टों के वितरण सहित कई विभागों की समीक्षा की गई.

मुख्य सचिव ने रीवा, शहडोल संभागों के अधिकारियों की ली बैठक

मुख्य सचिव ने बताया कि इस बैठक में 10 से 12 विभागों का रिव्यू किया गया है. खनिज, स्वास्थ्य, शिक्षा विभागों के साथ अन्य विभागों से एक जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई कि रीवा और शहडोल संभाग के अधिकारी कर्मचारी कैसे काम कर रहे हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि बैठक में अधिकारियों को सुधार के उद्देश्य देने थे दिये जा चुके है.

उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर और कमीश्नर को अपने लेवल पर ही सॉल्व कर लेना चाहिए, हर बार भोपाल की तरफ देखने की जरुरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details