मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चड्ढी गैंग के सक्रिय होने से लोगों में दहशत, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात - CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

चड्ढी गिरोह की सक्रिय होने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं एक बार फिर शहर में चोरी की वारदातें बढ़ने की आशंका होने लगी है.

चड्ढी गैंग के सक्रिय होने से लोगों में दहशत

By

Published : Jul 4, 2019, 8:15 AM IST

रीवा। शहर में एक बार फिर चड्ढी गैंग सक्रिय हो गया है, जिससे लोग डरे हुए हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पड़रा नई बस्ती में इस समय ये गिरोह वारदातों को अंजाम दे रहा है. इसका CCTV फुटेज सामने आया है. वहीं इस मामले में पुलिस-प्रशासन अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.

चड्ढी गैंग के सक्रिय होने से लोगों में दहशत

बता दें कि नई बस्ती निवासी कौशलेंद्र सिंह तिवारी के घर में बीती रात चड्ढी गिरोह के एक सदस्य ने धावा बोला है. ये वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कौशलेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी सिविल लाइन थाने को दी. गौरतलब है कि पिछले साल भी चड्ढी गिरोह ने शहर में चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि अगर वास्तव में ऐसा कोई गिरोह शहर में सक्रिय है, तो उसके खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details