रीवा: सेंट्रल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव - कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम
रीवा शहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में काफी धूमधाम के साथ प्रतिष्ठित स्कूल सेंट्रल एकेडमी का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें तकरीबन 400 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिविजनल कमिश्नर डॉ अशोक भार्गव रहे.
रीवा शहर के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में काफी धूमधाम के साथ प्रतिष्ठित स्कूल सेंट्रल एकेडमी का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें तकरीबन 400 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिविजनल कमिश्नर डॉ अशोक भार्गव रहे. छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का आकलन स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से ही होता है और शहर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट्रल एकेडमी का वार्षिकोत्सव कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक कलाओं की प्रस्तुति दी. इस दौरान वे काफी उत्साहित दिखे. स्कूल के प्रिंसिपल बी के पाठक ने बताया कि सीनियर छात्रों को वार्षिकोत्सव में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उनकी परीक्षा नजदीक है. आगे के कार्यक्रम में उन्हें शामिल किया जाएगा, ऐसी संभावना है.