मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र का अंतरिम बजट 2020 है सिर्फ दिखावा: मंत्री कमलेश्वर पटेल - Panchayat Rural Development Minister Kamleshwar Patel

रीवा दौरे पर आए प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अंतरिम बजट 2020 को दिखावा बताया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में केंद्र सरकार रोड़ा लगाने का काम कर रही है.

centeral's-interim-budget-is-just-a-show-off-said-by-minister-kamleshwar-patel-in-rewa
अंतरिम बजट 2020 है दिखावा

By

Published : Feb 2, 2020, 2:17 PM IST

रीवा। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. कहीं बजट की सराहाना हो रही है, तो कही इसे आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है. रीवा दौरे पर आए प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केंद्र के बजट को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र, बेरोजगारी, महंगाई किसी भी क्षेत्र में ये बजट राहत नहीं दे रहा हैं. ये बजट सिर्फ दिखावा हैं. साथ ही ये भी कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में केंद्र सरकार रोड़ा लगाने का काम कर रही है.

केंद्र के बजट पर मंत्री ने साधा निशाना
आगे उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में मध्य प्रदेश में 14 हजार करोड़ कटौती हुई है. पिछले बजट में 1100 करोड़ और इस बजट में 1300 करोड़ की कटौती की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बजट क्या है. मध्यप्रदेश की विकास में रोड़ा लगाने के लिए काम कर रही है केंद्र सरकार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details