केंद्र का अंतरिम बजट 2020 है सिर्फ दिखावा: मंत्री कमलेश्वर पटेल - Panchayat Rural Development Minister Kamleshwar Patel
रीवा दौरे पर आए प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अंतरिम बजट 2020 को दिखावा बताया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में केंद्र सरकार रोड़ा लगाने का काम कर रही है.
रीवा। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. कहीं बजट की सराहाना हो रही है, तो कही इसे आलोचना का भी शिकार होना पड़ रहा है. रीवा दौरे पर आए प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केंद्र के बजट को लेकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र, बेरोजगारी, महंगाई किसी भी क्षेत्र में ये बजट राहत नहीं दे रहा हैं. ये बजट सिर्फ दिखावा हैं. साथ ही ये भी कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में केंद्र सरकार रोड़ा लगाने का काम कर रही है.