मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में अनियंत्रित होकर पलटी प्रयागराज से आ रही कार, हादसे में 1 एक की मौत, 2 घायल - क्योंटी जलप्रपात पिकनिक

लाल गांव चौकी के भटवा गांव के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई है. कार में सवार लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पिकनिक मनाने रीवा के लालगांव स्थित क्योंटी जलप्रपात आ रहे थे. पढ़िए पूरी खबर..

road accident in rewa
सड़क हादसे में एक की मौत

By

Published : Sep 9, 2020, 1:21 AM IST

रीवा। एक कार हादसे का शिकार हो गई है. कार में सवार लोग प्रयागराज से रीवा के लालगांव स्थित क्योंटी जलप्रपात पिकनिक माने आ रहे थे. हादसा लाल गांव चौकी के भटवा गांव के पास हुआ है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.

बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए लालगांव चौकी के क्योंटी जलप्रपात आ रहे थे. जैसे ही वे लाल गांव चौकी के भटवा गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार तीन चार पलटी खाकर एक खेत में जाकर रुकी. इस दौरान उसमें सवार एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details