रीवा। गोविंदगढ़ के व्यापारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, दुकान से चोरी का सामान सहित नकदी बरामद किया है.
व्यापारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार - reewa news
रीवा के गोविंदगढ़ में हुई व्यापारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
व्यापारी की हत्या का खुलासा
पुलिस ने बताया कि मामले में ओमप्रकाश पटेल सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की नीयत से मृतक के घर में घुसा था, मृतक के जाग जाने के संदेह में आरोपी ने मृतक पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
उसके बाद आरोपी मृतक की दुकान से नकदी, सामान और मोबाइल लेकर फरार हो गया था, उसके बाद उसने चोरी किया हुआ मोबाइल अपनी परिचित महिला आरोपी को दे दिया था.