मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस संचालकों ने निकाला जुलूस, सीएम के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सोमवार को रीवा में चालक परिचालक संघ ने थाली और कलचुरी बजाते हुए जुलूस निकाला, साथ ही अपनी मांगों को लेकर सीएम शिवराज के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौपा है. वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की बात कही है.

Bus operators took out a procession by beating thali and kalchuri in rewa
बस संचालकों ने निकाला थाली और कलचुरी बजाते हुए शहर में जुलूस

By

Published : Jul 7, 2020, 2:18 AM IST

रीवा। शहर में सोमवार को चालक परिचालक संघ के द्वारा शहर भर में थाली और कलचुरी बजाते हुए जुलूस निकाला गया, जिसके बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.

बस संचालकों ने निकाला जुलूस

गौरतलब है कि देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर समूचे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया, जिसके चलते बसों का संचालन बंद हो गया है. तीन महीने बाद जब लॉकडाउन खुला तो सरकार के द्वारा बस संचालकों से टैक्स की मांग की गई, जिस पर बस संचालकों के द्वारा विरोध जताते हुए बसों का संचालन बंद कर दिया किया गया, जिसके कारण अब बसों में काम करने वाले चालक और परिचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

जिसको लेकर आज चालक परिचालक संघ ने सीएम के नाम मोर्चा खोल दिया है. दरअसल साल 2015 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चालक परिचालक कल्याण योजना लागू की गई थी, जिसके तहत चालक परिचालकों को लाभ दिलाए जाने की बात कही गई थी. मगर अब तक इस योजना को मूर्त रूप नहीं मिल सका . वहीं कोरोना संकट काल में भी चालक परिचालकों को सरकार से किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है .

अपनी समस्याओं के निदान को लेकर अब चालक परिचालक संघ ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके तहत चालक परिचालक संघ के द्वारा थाली और कलचुरी बजाते हुए नगर भर का भ्रमण किया गया तथा अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम कमिश्नर को पत्र सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details