मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई बस, पाइप लाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बहा - पानी की पाइप लाइन से टकराई बस

दिल्ली से रीवा आ रही बस का टायर फटने से डिवाइडर से बस टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी, कि डिवाइडर के पास लगी पानी की पाइप लाइन फट गई, और लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया.

rewa
टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई बस

By

Published : Sep 24, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 3:36 PM IST

रीवा। दिल्ली से रीवा आ रही मैंगो ट्रेवल्स की बस अचानक दुर्घटना का शिकार हो गई. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पुल के ऊपर बने डिवाइडर से बस टकरा गई. बस में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी, कि डिवाइडर के पास लगी पानी की पाइप लाइन फट गई, और लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

पानी की पाइप लाइन से टकराई बस

रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पुल में बने डिवाइडर से बस की टक्कर हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की मैंगो ट्रेवल्स की बस दिल्ली से रीवा आ रही थी.

बस जैसे ही रीवा पहुंची, तभी अचानक उसका अगला टायर फट गया, और वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं बस की टक्कर से डिवाइडर के अंदर लगी पानी पाइप लाइन फट गई. गनीमत रही की बस के अंदर ड्राइवर सहित कुल 3 लोग सवार थे. वहीं स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई, और बस में सवार तीनों घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. वहीं बस के डिवाइडर से टक्कर होने के बाद यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया.

Last Updated : Sep 24, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details