रीवा। दिल्ली से रीवा आ रही मैंगो ट्रेवल्स की बस अचानक दुर्घटना का शिकार हो गई. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पुल के ऊपर बने डिवाइडर से बस टकरा गई. बस में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी, कि डिवाइडर के पास लगी पानी की पाइप लाइन फट गई, और लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पुल में बने डिवाइडर से बस की टक्कर हो जाने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है की मैंगो ट्रेवल्स की बस दिल्ली से रीवा आ रही थी.