रीवा. नेशनल हाइवे-39 (NH39) पन्ना-छतरपुर मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार देर रात यहां एक बड़ा हादसा हो गया. गुजरात से आ रही बस को दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार 40 यात्रियों में से 7 यात्रीयों को चोटें आईं हैं जबकि एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे रीवा रेफर किया गया है.
तीर्थयात्रियों से भरी थी बस
पुलिस के मुताबिक हादसा पन्ना जिले के मंडला थाना अन्तर्गत भैरव टेक घाटी पर हुआ. शुक्रवार देर रात गुजरात से चारधाम की यात्रा के लिए 40 श्रद्धालुओं को लेकर निकली बस जैसे ही पन्ना छतरपुर हाइवे के भैरव टेक घाटी पर पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया और दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पन्ना, थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा.