मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक: रीवा में 6 साल की बच्ची के साथ भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - paddy crop

रीवा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म (girl raped in rewa) का मामला सामने आया है. रिश्ते के भाई ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ जनेह थाना (janeh police station) में शिकायत की है. रीवा पुलिस (rewa police) ने आरोपी को गिरफ्तार (rewa accused arrested) कर लिया है. वहीं बच्ची को मेडीकल के लिए भेज दिया है.

janeh police station
जनेह थाना

By

Published : Nov 19, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 8:17 AM IST

रीवा। जनेह थाना (janeh police station) क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक खबर सामने आई है. जहां रिश्ते के भाई ने ही 6 साल की अबोध बच्ची से दुष्कर्म (girl raped in rewa) की वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना उस वक्त हुई जब परिजन बच्ची को लेकर देर रात खेत में काम करने गए थे. परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हावले कर दिया. रीवा पुलिस (rewa police) आरोपी से पूछताछ कर रही है.

परिजनों के साथ खेत पर गई थी बच्ची
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात 6 साल की बच्ची अपने परिजनों के साथ खेत पर गई थी. परिजन खेत में धान की फसल (paddy crop) ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे. देर रात होने के चलते बच्ची को नींद आ गई, जिसके बाद परिजनों ने ट्रैक्टर से करीब 60 मीटर की दूरी पर उसे सुला दिया.

काम करने के बाद बच्ची के साथ सोया था आरोपी
इसी बीच देर रात बच्ची के रिश्ते का भाई भी नशे की हालत में काम करने खेत पर पहुंच गया. काफी देर तक बच्ची के परिजनों के साथ खेत में काम किया और बाद में वह जाकर बच्ची के बगल में सो गया. पिता जब अपनी बच्ची को देखने पहुंचा तो आरोपी बच्ची के पास ही सो रहा था.

बच्ची के साथ अर्धनग्न अवस्था में था आरोपी
आरोपी के नापाक इरादों से अनजान बच्ची का पिता उसे रिश्ते का भाई मानकर वापस लौट गया. कुछ देर बाद अचानक बच्ची की चीख परिजनों ने सुनी और दौड़ते हुए वह उसके पास पहुंच गए. उस दौरान वहां बच्ची हालत देखकर परिजनों को होश उड़ गए. आरोपी बच्ची के साथ अर्धनग्न अवस्था में था.

MP में ऑनर किलिंग, पिता ने Love Marriage की बेटी को दी ऐसी सजा, सुनकर रुह कांप जाएगी

पुलिस के हवाले किया आरोपी
घटना से गुस्साए बच्ची के परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के परिजनों जनेह थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्ची को मेडीकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details