मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Brain Tumor का सफल रहा ऑपरेशन, 10 घंटे बाद रंग लाई मेहनत - 10 घंटे बाद रंग लाई मेहनत

रीवा के डॉक्टरों ने ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का सफल ऑपरेशन कर अस्पताल में भर्ती मरीज दीपक सिंह की जान बचाई है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 14, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 7:21 PM IST

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में डॉक्टरों के द्वारा ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का सफल ऑपरेशन कर अस्पताल में भर्ती मरीज दीपक सिंह की जान बचाई गई. जिसके बाद मरीज के परिवार जनों में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर दिनेश पटेल के नेतृत्व में तकरीबन 10 घंटे तक बिना रुके ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का सफल ऑपरेशन किया गया. जिससे पुन: दीपक की जिंदगी रोशन हो गई.

Brain Tumor का सफल रहा ऑपरेशन

डॉक्टरों ने किया ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

कोरोना वायरस के इस संकट काल में कोरोना योद्धा की भूमिका निभाने वाले डॉक्टर लगातार लोगों की जिंदगी बचाने के कार्य में जुटे हैं. जिसके कारण चारों ओर उनके कार्यो की सराहना भी हो रही है. इसी कड़ी में आज रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) में भी ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे दीपक सिंह की जिंदगी बचा कर, डॉक्टरों ने सराहनीय कार्य किया तथा डॉक्टरों ने 10 घंटों तक बिना रुके ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का सफल ऑपरेशन किया है.

दीपक सिंह

20 वर्षिय दीपक सिंह का किया ऑपरेशन

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) के न्यूरो सर्जन डॉक्टर दिनेश पटेल ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के मरीज 20 वर्षिय दीपक सिंह का पूर्व में भी एक ऑपरेशन किया और डॉक्टरों द्वारा उनका ऑपरेशन करके ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) निकाला गया था. लेकिन दीपक सिंह के मस्तिष्क में दाहिने और दोबारा ट्यूमर (Brain Tumor) हो गया, जो की काफी बड़ा भी था. जिसे 10 घंटे बिना रुके डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर के ट्यूमर को बाहर निकाल दिया. दीपक सिंह अब ऑपरेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ है और वह लोगों से बात भी कर रहे हैं. इसके साथ ही बाकायदा मरीज दीपक सिंह चलने फिरने के साथ साथ भोजन भी कर रहे हैं.

Brain Tumor का ऑपरेशन रहा सफल, 10 घंटे तक चला ऑपरेशन

न्यूरो सर्जन डॉक्टरों के आने से लोगों को मिली राहत

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरो सर्जन (neuro surgeon) डॉक्टर दिनेश पटेल का कहना है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहले न्यूरो सर्जन नहीं थे. जिसकी वजह से लोग अपना इलाज कराने के लिए नागपुर या फिर अन्य प्रदेशों में जाकर अपना इलाज करवाते थे. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों जाया होता था. लेकिन अब अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉक्टरों के आने से लोगों का समय और इलाज का पैसा दिनों की बचत होती है. साथ ही लोगों को बेहतर इलाज भी अब यहां मिल रहा है.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

10 घंटे तक बिना रुके हुए ऑपरेशन

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) के गंभीर रोगी दीपक सिंह को बीते दिनों भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी हालत में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद मरीज के परिजनों की राय लेकर डॉक्टर दिनेश पटेल के नेतृत्व में लगभग 10 घंटों तक बिना रुके सफल ऑपरेशन किया गया. जिससे अब मरीज की तबीयत ठीक हो गई है तथा ऑपरेशन के बाद परिजनों में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details