रीवा पहुंचे रजा मुराद ने बताई बिंदिया और बंदूक फिल्म की कहानी रीवा। फिल्म जगत के मशहूर कलाकार अभिनेता रजा मुराद पिछले 2 दिनों से रीवा प्रवास पर हैं. रजा मुराद स्थानीय राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित 3 दिवसीय चित्रांगन फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा उन्होंने कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में रंगमंच के नए युवा कलाकारों को कला की विधाओं के बारे में जानकारी दी.
कलाकारों को दी कला की विधा की जानकारी:कृष्णाराजकपूर ऑडिटोरियम में 3 दिवसीय चित्रांगन फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पहले दिन कार्यक्रम में मशहूर कलाकार व गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी मनमोहक आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन युवा कलाकारों के द्वारा मंच में नाट्य मंचन का आयोजन किया गया. इसमें फिल्म जगत के जाने माने कलाकार रजा मुराद भी शामिल हुए. इसके अलावा शनिवार की शाम ऑडिटोरियम में आयोजित चित्रांगन फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में रजा मुराद ने नए युवा कलाकारों को कला की विधाओं के बारे में जानकारी दी.
1972 में पहली बार आए थे रीवा:रजा मुराद ने बताया कि, वह दूसरी बार रीवा पहुंचे हैं. इससे पहले वह वर्ष 1972 में फिल्म की शूटिंग के लिए रीवा आए थे. रीवा के ही रहने वाले मशहूर अभिनेता और फिल्मी जगत के एक और विलन व डायरेक्टर जोगिंदर सिंह के कहने पर उनकी फिल्म बिंदिया और बंदूक की शूटिंग के लिए 52 साल पहले वह रीवा आए थे. रजा मुराद ने बताया कि, यहां से जाते जाते वह ऐसी खुशगवार यादें अपने साथ लेकर गए जो आज भी उनके जहन में जिंदा है. 52 साल पहले वह रीवा में करण सिंह डाकू का किरदार निभाए थे. इस दौरान वह 49 दिनों तक रीवा के व्यंकट भवन ने रहे थे. गोविंदगढ़ की चुहिया पहाड़ क्योटी जलप्रपात के अलावा कई स्थानों में जाकर फिल्म की शूटिंग की थी.
Budhia Film Protest राजपूत समाज का रीवा, विंध्य में हंगामा, बुधिया फिल्म के दृश्यों में ऐसा क्या है कि मचा बवाल
फिल्म में निभाया था डाकू का कीरदार:रजा मुराद ने बताया कि, 4 नवंबर 1972 को रीवा शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ मुंबई से सतना के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए वह रीवा पहुंचे थे. 5 नवंबर 1972 को फिल्म हिंदी और बंदूक का मुहरत हुआ. उन्होंने रीवा में 49 दिन बिताए इसके बाद उन्हें रीवा से काफी लगाव और मोहब्बत हो गई थी. बिंदिया और बंदूक में डाकू कारण सिंह का किरदार निभाने के लिए डायरेक्टर के कहने पर रजा मुराद ने 50 दिनों तक अपनी दाढ़ी बढ़ाई थी.
रीवा से जुड़ी हैं शोमैन राज कपूर की यादें, यहीं से देखा था फिल्मी दुनिया में जाने का सपना
इस तरह से रखे थे फिल्मी दुनिया में कदम:फिल्मों में विलन का किरदार निभाने वाले कलाकार रजा मुराद ने बताया कि, बात वर्ष 1963 की है. मुंबई स्थित बांद्रा इलाके में एक रेस्टोरेंट के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उद्घाटन कार्यक्रम में जाने माने कलाकार शो मैन राजकपूर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम में बड़ी भीड़ थी. उस दौरान भीड को चीरते हुए एक बच्चा दौड़ते हुए राज शाहब के करीब पहुचा और उन्हें घूर घूर कर देखने लगा. वह बच्चा कोई और नहीं रजा मुराद था. 18 साल के बाद वही बच्चा राज कपूर की फिल्म का मेन विलेन बना था.
जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं रीवा की "मायरा", अब कंगना रनोत और अजय देवगन की इन फिल्मों में आएंगी नजर
583 फिल्मों में हिना सबसे पसंदीदा फिल्म:अपने दौर की सुपर हिट फिल्म रही अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म हिना के बारे में भला कौन नहीं जानता. इस फिल्म में अभिनेता रजा मुराद ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इसमे उन्होंने पाकिस्तानी पुलिस के एक अधिकारी का दमदार किरदार निभाया था. शायद इसीलिए रजा मुराद अपनी 583 फिल्मों में से हिना को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हिना फिल्म का जिक्र करते हुए रजा मुराद ने कहा कि, एक बहुत बड़े कलाकार है जिनके नाम का तो वह जिक्र नहीं करेंगे पर वह फिल्म हिना में पुलिस अधिकारी के इस किरदार को करना चाहते थे. उनके द्वारा हिना फिल्म के रणधीर कपूर को रोज एक खत लिखते थे की उन्हें हिना फिल्म के अंदर इस किरदार को निभाना है.
रीवा: विंध्य टैक्स सेमिनार का आयोजन, कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम में आर्थिक विशेषज्ञों का जमावड़ा
OTT पर जमकर बरसे रजा मुराद:वेव सीरीज में दर्शकों के सामने परोसे जा रहे भद्दे सीन व गंदे डायलॉग्स को लेकर अभिनेता रजा मुराद जमकर बरसे. उन्होंने "OTT PLATEFORM" पर रोक लगाने की बात कही. रजा मुराद ने कहा कि, OTT PLATEFORM के लिए सेंसरशिप नहीं है. जब से यह OTT PLATEFORM आया है. तब से कुछ लोग मनमानी का रहे हैं. कुछ लोग वेव सिरीजो में ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो नहीं करनी चाहिए. इसका असर समाज और युवा पीढ़ी में पड़ता है. उन्हें एक लक्ष्मण रेखा के भीतर रह कर काम करना चाहिए. उन्हें छूट मिली है. इस कारण वह गंदी गंदी गालियां और गंदे शब्दों का स्तेमाल वेवसीरीजो में करते हैं. इतना ही नहीं उनके द्वारा महिला एक्टर से भी गंदे शब्दों का प्रयोग करवाया जाता है. जिसका असर समाज में पड़ रहा है. इसमें रोक लगाना बहुत आवश्यक और जरूरी है.