रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए, विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखत पथराव शुरू हो गया, इस दौरान एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर तक कर दिया. इस पथराव में एक महिला भी घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव के बाद हुई फायरिंग - land dispute in rewa
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुए पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद एसपी ने बंदूक का लाइसेंस निरस्त करवाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.
बताया जा रहा है कि रमेश तिवारी का पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर उनके भाई से लंबे समय से विवाद चल रहा है. रविवार को उनके बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद पथराव और फायरिंग तक हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाने ले गई, पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने इस घटना को संज्ञान में लिया है, उन्होंने जनेह पुलिस को उक्त आरोपी की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करवाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद जनेह पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है.