मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल, एक की हालत गंभीर - सथनी गांव में जमीनी विवाद

रीवा के सगरा थाना क्षेत्र के तहत सथनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी है. मारपीट में घायल हुए लोगों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bloody conflict in Rewa on the ground dispute
रीवा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

By

Published : Aug 8, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 8:11 PM IST

रीवा। सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सथनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार करने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए. एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

रीवा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

घायलों का उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस की टीम को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. जिस पर अब भी एक परिवार के लोगों के द्वारा दबंगई दिखाते हुए उस पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. जिसके तहत दोनों पक्षों के बीच पहले तो कहासुनी हुई और फिर बातों ही बातों में लाठी डंडों की बरसात हो गई.

मारपीट में घायल हुए पीड़ित पक्ष का कहना है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है और आरोपियों के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले पर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 8, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details